आकाशीय विजली गिरने से एक की मौत, चार लोग झुलसे
अरविन्द यादव
बलिया- बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के ग्राम ससना बहादुरपुर में मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से बाराडीह निवासी किन्नू राजभर (25) की मौत हो गई। जबकि अन्य चार युवक गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उपचार हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
उभांव थाना के ही बाराडीह गांव के मूल निवासी लाल बिहारी राजभर का पुत्र संजय उर्फ किन्नू राजभर (25), अशोक राजभर (15), प्रदीप राजभर (15) व साहिल (15) सभी मित्र पास के ससना बहादुरपुर गांव के पास बकरी चरा रहे थे। इस बीच सभी पास के शनिचरा मंदिर के समीप फरही नाला में मछली मारने लगे। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने लगी तो सभी मित्र एक पेड़ के पास जाकर छिप गए। जबकि एक पड़ोस के मकान की तरफ चला गया। इस बीच बारिश भी तेज हो गई।
करीब 15 मिनट बाद तेज आवाज के साथ अचानक फिर बिजली गिरी और पेड़ के नीचे छिपे सभी पांच दोस्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे संजय राजभर उर्फ किन्नू राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। मृतक किन्नू के एक पुत्र व एक पुत्री है। मां मनसी देवी व पिता लाल बिहारी राजभर का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक का सहोदर भाई अशोक व अन्य साथियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनाें व गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई।