विभिन्न मांगो को लेकर बौरिया के समाजसेवी ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन
अरविन्द यादव
(बलिया) बैरिया क्षेत्र के समाजसेवी डिग्री ठाकुर ने दर्जनों लोगो के साथ बैरिया उप जिलाधिकातरी सुरेश पल से मिलकर एक पत्रक सौपा। डिग्री ठाकुर आरोप लगाया कि इम्ब्राहिमाबाद उपरवार के प्रधान द्वारा अपने ही ग्राम पंचायत के पुरवा मठ योगेंद्र गिरी नई बस्ती के बाशिन्दों के साथ विकास कार्य मे सौतेलापन व्यवहार कर रहे है। इस गांव में जाने का कोई मार्ग नही है न ही प्राथमिक विद्यालय पर बच्चो को जाने के लिये लिंक मार्ग ही है।
इस गांव में किसी भी व्यक्ति को न तो आवास ही मिला और नाही वृद्ध,विधवा,विकलांग पेंशन ही मिला। प्रधान की तानाशाही रवैया व प्रधानी का कार्य देखने व चलाने के लिये दबंग लोगो के हाथ मे ग्राम सभा को पूरी तरह बंधक रख दिया है। दबंग व्यक्ति के हाथों प्रधानी के बागडोर सौपे जाने से कोई भी सम्भ्रांत व्यक्ति अपना काम लेकर उक्त व्यक्ति के यहां जाने में सौ बार सोचता है। डिग्री ठाकुर ने उप जिलाधिकारी से पत्र के माध्यम से कहा है कि उक्त मांग की अविलंब जांच कराकर प्राथमिकता के आधार पर हमारी मांग का निस्तारण कराई जाय अन्यथा हम प्राथीगण तहसील के घेराव,धरना प्रदर्शन व अनशन के लिये बाध्य होंगे।