जारी है मुल्क में कोरोना का कोहराम, संक्रमितो की संख्या 51 लाख 18 हज़ार पार, अब तक 82 हज़ार 700 से ज्यादा मौतों का सबब बन चुका है कोरोना
तारिक़ आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कुल संक्रमितो की संख्या 51 लाख 18 हज़ार पार कर गई है। साथ ही भले मृत्य का प्रतिशत भारत में 2% से नीचे है मगर कुल मृतकों की संख्या 82 हज़ार पार कर गई है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 51.18 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरूवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 51,18,253 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 97,894 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 1132 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 82,719 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 40,25,079 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 10.09 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है। पॉजिटिविटी रेट 8.61 प्रतिशत है. 16 सितंबर को 11,36,613 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। वहीं राज्यवार आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 23,365 नए मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में 8,835, कर्नाटक में 9,725 उत्तर प्रदेश में 6,229 और तमिलनाडु में 5,652 नए मामले सामने आए हैं, इसी तरह मृतकों की संख्या में भी शीर्ष 5 राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 474 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 86, आंध्र प्रदेश में 64, पंजाब 78, वेस्ट बंगाल में 61, तमिलनाडु में 57, कर्नाटक में 55, और लोगों की मौत हुई है।