तालाब से निकलकर भटका दुर्लभ प्रजाति का कछुआ, ग्रामीणों की सुचना पर पंहुचा वन विभाग वापस ले जाकर छोड़ा तालाब में
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले में अभी भी बहुत सी नदियों का पानी तालाबों में भरा हुआ है जिसके चलते जलीय जीव जंतु तालाबों से निकलकर गावों में पहुंच रहे हैं। इसी के चलते एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ गांव के नजदीक के तालाब से निकलकर गांव में पहुंच गया जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना देने पर वन विभाग ने कुछवे का रेस्क्यू कर कछुए को नदी में छोड़ दिया।
दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के मझगई वन रेंज क्षेत्र के बाजार पुरवा गांव में तालाब से निकलकर एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ गांव के ही एक ग्रामीण के घर में घुस गया कछुवे को देखकर ग्रामीण ने कछुए की जानकारी वन विभाग को दी, वही वन विभाग की टीम के वनरक्षक शरद मिश्रा, शुक्ला व अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दुर्लभ प्रजाति के कछुए का रेस्क्यू कर तालाब मैं छोड़ दिया। वहीं वन विभाग के द्वारा दुर्लभ प्रजाति के कछुए का वजन लगभग 20 किलो बताया जा रहा है।