मथुरा – यूथ काँग्रेस ने मशाल जुलुस निकाल किसानों के हक़ में बुलंद की आवाज़, सरकार पर साधा निशाना
रवि पाल
मथुरा। किसानों के अधिकारों के जहाँ पूरे देश भर में काँग्रेस आवाज़ बुलंद कर रही है,वहीं जनपद में किसानों के हक़ के लिए काँग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने शहर होली गेट पर मशाल मार्च किया। युवक काँग्रेस जिलाध्यक्ष यतेंद मुकदम के नेतृत्व में मशाल मार्च निकाला गया। मुकदम ने कहा की मोदी सरकार ने अन्नदाता का खून चूसने का काम किया है, इस गूँगी बहरी व किसान विरोधी सरकार को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि युवक काँग्रेस ने आज लौ जला कर आगाज़ कर दिया है। और हिटलर शाही मोदी सरकार के खिलाफ जंग का आह्वान कर दिया है। जबकि सरकार ने किसानों से चुनाव के समय जो वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं किया है और किसानों के लिए नए नए कानून बनाकर उत्पीड़न किया जा रहा है।
यतेन्द्र ने कहा कि युवक काँग्रेस मोर्चा ने आज शहर में मशाल यात्रा निकालकर सरकार को चेतावनी दी है कि वह इस अध्यादेश को वापस लें। युवा, किसान व मजदूर अब जाग रहे हैं और एकजुट हो रहे हैं। इस सरकार से और इसकी नीतियों से लोग परेशान हैं, हताश हैं, रोष में हैं और आक्रोश में भी हैं। युवक काँग्रेस किसान भाइयों की लड़ाई लड़ने को हर मोर्चे पर तैयार है।