क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल हुए मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार के आवास पर रविवार को चल रही क्रमिक भूख हड़ताल में मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आप देश अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। हत्या, बलात्कार व लूट जैसी बड़ी वारदातें आम हो गई हैं और शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। उन्होंने मृतक विधायक के परिजनों को उनकी इस लड़ाई में हर तरह से साथ देने का आश्वासन भी दिया।
बता दे कि भूमि विवाद के दौरान पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मुन्ना की मौत हो गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ संपूर्णानगर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा मृतक के परिजनों ने सीओ पर भी विभिन्न आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
फरार चल रहे दो आरोपियों व सीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक के परिजन अपने आवास पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए थे। बुधवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए गुरुवार से धरने को क्रमिक भूख हड़ताल के रूप में बदलने का निर्णय लिया था। रविवार को पूर्व विधायक के आवास पर चल रही क्रमिक भूख हड़ताल में रेमैन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय अपने लोगों के साथ शामिल हुए। उन्होंने पूर्व विधायक के परिजनों को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।