अब हुआ चना घोटाला – मलपुर लोहराई में चना घोटाले का एसडीएम ने लिया संज्ञान
बापूनंदन मिश्रा
रतनपुरा (मऊ). विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत मलपुर लोहराई में एक बार फिर राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आते ही मामला पूरी पंचायत में जंगल में आग की तरह फ़ैल गई। एसडीएम ने दो किलो मुफ्त चना की जगह एक किलो चना के वितरण को गलत बताते हुए मामला को संज्ञान में लिया।
ग्राम पंचायत मलपुर लोहराई में बीते बुधवार के दिन राशन का वितरण किया गया। नियमावली के तहत इस बार मुफ्त राशन के साथ मुफ्त में दो किलो चना का वितरण भी किया जाना सुनिश्चित था. लेकिन कोटेदार तो कोटेदार दो किलो चना की जगह एक किलो चना वितरित कर बाकी का चना गायब कर दिया।
जब बात धीरे धीरे पूरी पंचायत में फैलने लगी. तो गांव के ही रामनिवास ने कोटेदार से बात किया तो कोटेदार ने उन्हें प्रलोभन देने की बात कर मामला रफा दफा करना चाहा। जब मोबाइल से एसडीएम सदर तक शिकायत पहुंची तो एसडीएम ने कहा कि एक ही ग्राम पंचायत में भिन्न भिन्न दुकानों पर भिन्न भिन्न मात्रा में चना का वितरण गलत है, एक समान वितरण होना चाहिए।