प्रगतिशील किसानो का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित
बापुनंदन मिश्रा
रतनपुरा (मऊ) आत्मा योजनांतर्गत ब्लॉक रतनपुरा, कोपागंज व परदहा के 45 प्रगतिशील किसानों का दो दिवसीय प्रक्षिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र पिलखी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी अधिकारी एस एन सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाई कृषि में नई टेक्नीक का प्रयोग करें जिससे कृषि में लागत कम लगे और मुनाफा बढ़ सके।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए खेती के साथ साथ पशुपालन, मछली पालन, सब्जी एवम् मशरूम उत्पादन आदि को भी करने पर जोर दिया। इस प्रक्षिक्षण कार्यक्रम को डॉ अंगद प्रसाद, डॉ शैलेन्द्र सिंह, रितुंजय आदि ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में कृषि विभाग के ए टी एम, बी टी एम, तकनीकी सहायक आदि भी उपस्थित रहे।