हाथरस काण्ड – मामले में सीबीआई जाँच का प्रदेश सरकार ने दिया आदेश
तारिक़ खान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस प्रकरण में सीबीआई जाँच की सिफारिश किया है। हाथरस प्रकरण में हुई चौतरफा फजीहत के बाद योगी सरकार की तरफ से आज जारी आदेश की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर पर पोस्ट किया है। वही चतुर्दिक आलोचना झेल रही प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार से मिलने के लिए यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और यूपी के डीजीपी को भेजा था। इसके बाद अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में प्रेस वार्ता में कहा कि एसआईटी की जांच जारी है। पीड़ित के परिवार के साथ न्याया करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 3, 2020
इसके बाद आज एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली से हाथरस के लिए निकले। डीएनडी पर लंबी मशक्कत के बाद दोनों नेताओं को हाथरस जाने की अनुमति मिली और हाथरस में पीड़ित परिवार से एक घंटे की मुलाकात के तुरंत जैसे ही दिल्ली लौटे। यूपी सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश की खबर आ गई।
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से करवाने की सिफारिश की है। शनिवार को यूपी सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जारी किए गए ट्वीट में लिखा है। बताते चले कि इस केस में अभी एसआईटी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट ही राज्य सरकार के पास पहंची है, अभी आगे की जांच जारी है।
बताते चले कि इस केस में शुरू से ही यूपी पुलिस और जिला प्रशासन की लापरवाही के कई सबूत मीडिया के सामने आए थे। जिसके बाद विपक्षी नेताओं समेत देश के कई हिस्सों में यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। दो दिन के लिए तो पुलिस ने पीड़ित के गांव में मीडिया तो जाने की इजाजत भी नहीं थी।