हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सरकार के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
बापूनंदन मिश्रा
रतनपुरा( मऊ) हाथरस कांड मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने एवं दोषियों को कठोर दंड देने के लिए प्रदेश भर में चल रहे आक्रोश प्रदर्शन का दौर अनवरत जारी है ।लोगों के अंदर इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि प्रशासन ने पीड़िता (मृतका) की लाश को परिवारी जनों को न दे कर पूरी तरह से अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला दी है। ऐसे में पूरा समाज आक्रोशित है कि जब इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
विकासखंड रतनपुरा के जगदीशपुर से युवाओं का दल राजनपुर ,बुढावे, मोलनापुर, छत्तरपुर होते हुए पहसा बाजार पहुंचकर पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए कैंडल चलाया और उसके परिवार जनों को न्याय दिलाने की मांग किया तथा दोषियों को कठोरतम दंड दिए जाने की भी बात कही। लगभग दो किलोमीटर लंबे जुलूस में हजारों की संख्या में शामिल प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट मत था कि इस हाथरस के डीएम, एसपी सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने जिस अमानवीयता का परिचय दिया है। उसकी हम निंदा करते हैं और प्रदेश सरकार को चाहिए कि उन्हें कठोर से कठोर दंड दें जिससे कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके तथा मामले में न्याय हो सके।
जुलूस निकालने वालों में नंदलाल बागी (जिला पंचायत सदस्य)लाल जी अकेला ,हरेंद्र, सोभनाथ ,रमेश ,सूर्यनाथ सिपाही, अजय भारती ,शिव शंकर, मिथिलेश, अखिलेश, अजय ,शंकर ,वरुण सहित हजारों की संख्या में युवा शामिल रहे।