प्रदीप कुमार बजाज सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष निर्वाचित
ए जावेद
सेवाग्राम : वरिष्ठ सर्वोदय कार्यकर्त्ता प्रदीप कुमार बजाज (वाराणसी) निर्विरोध सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा इंडियन एक्सप्रेस के अध्यक्ष रामनाथ गोयनका के निकट सहयोगी रहे हैं। सन 1977 में वे उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर (देवरिया) विधान सभा क्षेत्र से जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए। उन्हें देश के सबसे युवा विधायक चुने जाने का गौरव प्राप्त है। वे देश के अनेक शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं।
वे कशी विश्वनाथ ट्रस्ट विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद् , वाराणसी के न्यासी और कार्यपालक समिति के सदस्य रहे हैं तथा बुद्ध शांति प्रतिष्ठान के प्रबंधक न्यासी हैं। बजाज ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित गाँधी विद्या संसथान को सांप्रदायिक शक्तियों से मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
1997 से वे दलगत राजनीति से पूरी तरह मुक्त होकर अपना पूरा समय समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से तेलंगाना सर्वोदय मंडल के संयोजक अरबिंदो (अरविन्द रेड्डी) को अध्यक्ष के चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया था और चुनाव हेतु कार्यक्रम घोषित किये थे। इस कार्यक्रम के अनुसार तीन व्यक्तियों ने इस हेतु अपने नामांकन भरे थे। बाद में दो उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लिए जाने के परिणामस्वरुप निर्वाचन अधिकारी अरविन्द रेड्डी ने आज श्री प्रदीप कुमार बजाज को निर्विरोध सर्व सेवा संघ का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया ।