वाराणसी साहस का दिया परिचय और उ0नि0 गौरव पाण्डेय ने साथियों सहित पकड़ा 35 लाख से अधिक की अवैध शराब
तारिक आज़मी
वाराणसी। दिनांक 08/11/2020 को थाना रोहनियां के उ0नि0 गौरव पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में अखरी बाईपास पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति डीसीएम ट्रक संख्याः यूपी-60 टी-5612 में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर हरियाणा से बिहार बेचने के लिए ले जा रहा है, अभी-अभी औराई जनपद भदोही क्रास किया है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 द्वारा मय हमराह पुलिस बल के लठिया बाईपास पर पहुँचकर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी कि थोड़ी ही देर मे उक्त डीसीएम औराई की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसे टार्च की रोशनी दिखाकर एवं संकेत से रूकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए पुलिस टीम को कुचलकर जान से मारने का प्रयास करते हुए भागने लगा। इसके बाद उ0नि0 गौरव पाण्डेय ने खुद के साहस का परिचय देते हुवे ट्रक को दौड़ा कर पकड़ लिया तथा अपने अधिकारियो को सूचित करते हुवे ट्रक की तलाशी लिया गया।
तलाशी में ट्रक के अन्दर से 205 पेटी (76 पेटी इम्पीरियल ब्लू शीशी 750 ML कुल 912 बोतल, 67 पेटी में 1608 शीशी-375 ML, 48 पेटी में 2304 शीशी-180 ML, 14 पेटी एपीसोड गोल्ड व्हीस्की फार सेल इन हरियाणा 672 शीशी 180 ML) कुल 1822 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है, बरामद हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहनियां पुलिस द्वारा अभियुक्त सुखविन्दर सिंह को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सुखबिन्दर सिंह हरियाणा के कैथल जिले स्थित थाना सिवन का रहने वाला है। बतामद हुई अवैध अंग्रेजी शराब की कुल अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनियां परशुराम त्रिपाठी, उ0नि0 गौरव पाण्डेय, उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार तिवारी, हे0का0 बृजेश कुमार पाण्डेय, का0 भावेश कुमार मिश्रा व का0 आदित्य कुमार उपस्थित थे।