देखे वीडियो और तस्वीर – 3 कृषि विधेयको के के विरोध में दिल्ली कुच कर रहे किसानो पर बल प्रयोग, पानी की बौछारों सहित आंसू गैस के गोले भी दागे गये
आदिल अहमद
नई दिल्ली: कृषि विधेयक के मुखालिफ अपनी मुखालफत दर्ज करवाने दिल्ली जा रहे किसानो पर दिल्ली बॉर्डर के समीप पुलिस ने बल प्रयोग कर उनको रोखा है। इस दरमियान किसानो और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। जिसमे वाटर कैनन से ठन्डे पानी की बौछार सहित आंसू गैस का गोला भी छोड़ा गया। उत्तेजित किसानो ने भी पथराव सहित लगी हुई बैरिकेटिंग तक तोड़ डाली है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के लिए ट्रैक्टरों और पैदल चलकर आ रहे पंजाब के हजारों किसानों को हरियाणा पुलिस ने अंबाला के पास रोक दिया है। इससे भाजपा शासित हरियाणा की पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। अंबाला के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है। इस दौरान ईंट-पत्थर भी चले। किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर और पुल पर बैरिकेड्स लगाए थे जिसे किसानों ने तोड़कर नदी में फेंक दिया। किसानों को आगे बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने आज सुबह उन पर ठंडे पानी की बौछार की है और आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।
#WATCH Farmers' protest continues at Shambhu border, near Ambala (Haryana) as police stop them from proceeding to Delhi pic.twitter.com/UtssadGKpU
— ANI (@ANI) November 26, 2020
बताते चले कि दिल्ली कूच में पंजाब और हरियाणा समेत कुल छह राज्यों के किसान शामिल हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और केरल के किसान भी आज और कल (गुरुवार और शुक्रवार) दिल्ली पहुंचकर किसान कानूनों के खिलाफ विरोध मार्च करने वाले हैं। किसानों के 500 संगठन इस विरोध मार्च में शामिल हैं। इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए किसानों को दिल्ली में किसी भी तरह के जमावड़े और रैली करने की इजाजत नहीं दी है।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित हुई हैं। पड़ोसी राज्यों के शहरों तक मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक सस्पेंड कर दी गई है ताकि मेट्रो में भीड़न हो सके और किसान दिल्ली न पहुंच सकें। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि पड़ोसी राज्यों के शहरों से दिल्ली आने वाली मेट्रो को रोक दिया गया है।
कापड़ीवास बॉर्डर और पंचगाव चौक पर डीसीपी साउथ धीरज सेतिया को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि केएमपी और गुरुग्राम- नूंह बॉर्डर पर डीसीपी मानेसर नीतिका गहलोत को सुपरवाइजर बनाया गया है। सिरहोल-दिल्ली बॉर्डर पर डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन को नियुक्त किया गया है। पचगांव -मोहम्मदपुर अहीर रोड पर होटल वेस्टर्न कंट्री क्लब के निकट पड़ने वाले बॉर्डर पर भी डीसीपी मानेसर नितिका गहलोत को नियुक्त किया गया है।