बोले अन्ना हजारे – किसानो की मांग न पूरी हुई तो करेगे जन आन्दोलन
तारिक खान
मुम्बई: लोकपाल आन्दोलन के बाद से लगभग शांत बैठे अन्ना हजारे आलोचकों के निशाने पर भी रहे है। अक्सर बढती महंगाई और अन्य मुद्दों पर लोग उनसे प्रतिक्रिया की मांग करते रहे है। आखिर किसानो की आवाज़ उन तक पहुच ही गई है। अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया है।
गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वो केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के समर्थन में जनांदोलन शुरू करेंगे। 83 साल के बुजुर्ग अन्ना हजारे ने कहा, “लोकपाल आंदोलन ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार को हिला दिया था। मैं किसानों के विरोध प्रदर्शनों को उसी तर्ज पर देखता हूँ। भारत बंद के दिन, मैंने अपने गाँव रालेगन-सिद्धि में एक संगठन का आयोजन किया था। मैंने किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास भी किया था।”
अन्ना ने कहा, “अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो मैं एक बार फिर ‘जन आंदोलन’ के लिए बैठूंगा, जो लोकपाल आंदोलन के समान होगा।” देश में किसानों के महत्वपूर्ण योगदानों की चर्चा करते हुए अन्ना हजारे ने कहा, “ऐसे किसी भी देश में किसान के खिलाफ कानून को मंजूरी नहीं दी जा सकती है, जो कृषि पर अत्यधिक निर्भर है। अगर सरकार ऐसा करती है, तो इसके खिलाफ आंदोलन जरूरी है।”