कानपुर- शातिर अपराधी राजा बाबू टुंडा अवैध असलहे संग चढ़ा चकेरी पुलिस के हत्थे
आदिल अहमद, मो० कुमेल
कानपुर– बुधवार को चकेरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है चकेरी पुलिस ने शातिर अपराधी राजा बाबू टुंडा को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है राजा बाबू टुंडा के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा बाबू टुंडा एक शातिर अपराधी है जो कि लगातार अपराध में लिप्त रहता है और जल्दी पुलिस की गिरफ्त में नही आता है लेकिन बुधवार को चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में शातिर अपराधी राजा बाबू टुंडा को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास अवैध असलहा बरामद हुआ है!
बताते चले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर पुलिस लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है इसी क्रम में चकेरी पुलिस ने शातिर अपराधी राजा बाबू टुंडा को अवैध असलहा संग गिरफ्तार किया है
चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सूचना प्राप्त हुई थी शातिर अपराधी राजा बाबू टुंडा अवैध असलाह लेकर के डी ए चौराहे पर खड़ा है सूचना पर विश्वास करते हुए उ०नि० दिनेश कुमार यादव ने कांस्टेबल दुर्गेशमणि त्रिपाठी, आदर्श, संजीव के साथ के डी ए चौराहा पहुंच कर अभियुक्त की घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त के पास एक 315 बोर का तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है अभियुक्त राजा बाबू टुंडा पुत्र शफी अहमद निवासी 406 मोती नगर जाजमऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है