राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद एहतियात के तौर पर दुधवा टाइगर रिजर्व को किया गया अलर्ट
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी की दुधवा टाइगर रिजर्व में देश में राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दुधवा टाइगर रिजर्व के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है जिसको लेकर दुधवा टाइगर रिजर्व में खास तौर पर सतर्कता बरती जा रही है पार्क के अंदर पड़ने वाले जलाशय और घास के मैदानों के आसपास डॉक्टरों की टीम को और बर्ड्स एक्सपोर्ट को तैनात कर दिया गया है
विशेष रुप से बर्ड्स पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है उनके स्वास्थ्य में हो रहे परिवर्तन पर विशेष ध्यान रखा जाए दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक का कहना है दुधवा टाइगर रिजर्व में सैकड़ों प्रकार की चिड़ियों की प्रजाति पाई जाती है इसको लेकर हम लोग खासतौर सावधानी बरत रहे डॉक्टरों की टीम को अलर्ट मोड पर रख दिया गया है.
पार्क के विशेषज्ञों को निगरानी पर लगा दिया गया है किसी भी तरीके का बर्ड फ्लू का संभावित लक्षण पार्क के आसपास या पार्क के अंदर किसी जानवर या चिड़िया पाया जाता है तो उसको सैंपल कर भोपाल भेज दिया जाएगा हम लोग पूरी तरीके से हर प्रकार की समस्या को निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है अभी तक पार्क में बर्ड फ्लू का कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया है।