किसान आन्दोलन – अपनी मांगो पर अडिग किसानो ने कहा साफ़, “या मरेगे या जीतेगे”. अगली सरकार के साथ बैठक 15 जनवरी को
आदिल अहमद
नई दिल्ली: दिल्ली में ठण्ड अपने चरम पर है। सब कुछ ठंडा कर देने को आतुर ठण्ड किसानो के हौसलों के आगे नतमस्तक हो चुकी है। हांड कपा देने वाली ठण्ड के बीच किसान अपने आन्दोलन को जारी रखे हुवे है। किसानो के आन्दोलन में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग है। वही सरकार कानून वापस लेने के मूड में फिलहाल नही दिखाई दे रही है।
आज किसानों ने साफ किया है कि वह अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। किसानों की ओर से वार्ता में शामिल किसान नेता बलवंत सिंह बहरामके ने कुछ ऐसा ही रुख जाहिर किया। बहरामके ने अपनी टेबल पर डायरी पर पंजाबी में लिख रख था कि हम मरेंगे या जीतेंगे। किसान नेताओं की यह दृढ़ता दिखा रही है कि सरकार भले ही वार्ता को लंबा खींचकर उन्हें थकाने और आंदोलनकारियों को अलग-थलग करने का प्रयास करे, लेकिन वे डिगने वाले नहीं हैं।
पिछले 44 दिनों से जारी किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आठवें दौर की बातचीत शुक्रवार को फिर शुरू हुई है। दोपहर 2।30 बजे के करीब शुरू हुई बैठक में 40 किसान नेता भाग ले रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा रेल एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश बैठक में शामिल हुए। किसानों ने मांगें नहीं मानने पर गणतंत्र दिवस पर राजधानी में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान कर रखा है। किसानों के साथ अगले दौर की बैठक 15 जनवरी को होगी।
बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि वो पूरे देश को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लेंगे। वहीं किसान नेताओं ने दो टूक लहजे में कहा कि जब तक केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक वो घर वापस नहीं जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह रजवाल ने तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग किया। उन्होंने दावा किया कि सरकार इस तरह से कृषि क्षेत्र में दखल नहीं दे सकती। मगर सरकार के रुख से लगता है कि वह इस विवाद को सुलझाने के लिए तैयार नहीं है।