कानपुर- 315 ग्राम नाजायज़ चरस के साथ चकेरी पुलिस ने अयान को किया गिरफ्तार
मो० कुमेल
कानपुर– अपराध व अपराधियों के खिलाफ कानपुर पुलिस धड़पकड़ अभियान चला रही है जिसके चलते चकेरी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अथक प्रयास कर रही हैं जिसमें चकेरी पुलिस को लगातार सफलताएं प्राप्त हो रही हैं! अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के क्रम चकेरी पुलिस ने अभियुक्त अयान को 315 ग्राम नाजायज़ चरस के साथ गिरफ्तार किया है
चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों के आदेशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उ०नि० पंकज मिश्रा, सत्य पाल सिंह कांस्टेबल कुशलेश, सुमित कुमार के साथ पैदल गश्त कर रहे थे डबल पुलिया वाजिदपुर पहुचे तो एक व्यक्ति पेवदी गांव की ओर से पैदल आता दिखाई जो पुलिस को देखते ही वापस मुड़कर तेज़ कदमो से जाने लगा शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर अभियुक्त की घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है
अभियुक्त के पास से 315 ग्राम नाजायज़ चरस बरामद हुई है अभियुक्त अयान उर्फ लड्डन पुत्र मो० साबिर मूल निवासी जनपद फतेहपुर हाल पता जाजमऊ चुंगी कानपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर के अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है