बसंत पंचमी का त्योहार आज, जानें- कब है पूजा का शुभ मुहुर्त और कैसे करें पूजा, पढ़े आज का पंचांग

उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज ही के दिन से वसंत ऋतु की शुरूआत होती है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर मां सरस्वती की पूजा करते हैं. कुछ लोग बसंत पंचमी को श्री पंचमी भी कहते हैं. इस दिन लोग खासकर छात्र-छात्रा विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं. बच्चों की शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरुआत के लिए इस दिन को काफी शुभ माना जाता है. श्रद्धालु इस दिन पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण करते हैं और विद्या की देवी का पूजन करते हैं.

  • जन्म कुंडली बनवाने, उसको पढवाने, और भविष्य की बाते जानने के लिए आप संपर्क कर सकते है
  • एस्ट्रोलोजी एडवाजर गर्ग जी से उनके व्हाट्सअप नम्बर – 80786-65041 पर

कैसे करें पूजा अर्चना

श्रद्धालु स्नान करने के बाद पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं. अपने ठीक सामने पीला वस्त्र बिछाकर मां सरस्वति की मूर्ति को उस पर स्थापित करें. जिसके बाद रोली मौली, केसर, हल्दी, चावल, पीले फूल, पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा आदि का प्रसाद मां के सामने अर्पित कर ध्यान में बैठ जाएं. मां सरस्वती के पैरों में श्वेत चंदन लगाएं. पीले और सफेद फूल दाएं हाथ से उनके चरणों में अर्पित करें और ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप करें. शिक्षा की बाधा का योग है तो इस दिन विशेष पूजन करके उससे छुटकारा पाया जा सकता है.

बन रहे हैं खास संयोग

इस बार बसंत पंचमी के मैके पर रवि योग और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग बन रहा है. पूरे दिन रवि योग रहने के कारण इसका महत्व और बढ़ गया है. सुबह 6 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस मुहुर्त में पूजा करने से अधिक लाभ की प्रप्ती होगी।

क्या है आज का पंचांग

  • तिथि पंचमी – 29:48:00 तक
  • नक्षत्र रेवती – 20:57:01 तक
  • करण बव – 16:39:59 तक, बालव – 29:48:00 तक
  • पक्ष शुक्ल
  • योग शुभ – 25:48:39 तक
  • वार मंगलवार
  • सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
  • सूर्योदय 06:59:11
  • सूर्यास्त 18:11:44
  • चन्द्र राशि मीन – 20:57:01 तक
  • चन्द्रोदय 09:43:00
  • चन्द्रास्त 22:23:59
  • ऋतु शिशिर
  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत 1942 शार्वरी
  • विक्रम सम्वत 2077
  • काली सम्वत 5122
  • दिन काल 11:12:33
  • मास अमांत माघ
  • मास पूर्णिमांत माघ
  • अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
  • दुष्टमुहूर्त 09:13:41 से 09:58:32 तक
  • कुलिक 13:42:43 से 14:27:33 तक
  • कंटक 07:44:01 से 08:28:51 तक
  • राहु काल 15:23:36 से 16:47:40 तक
  • कालवेला / अर्द्धयाम 09:13:41 से 09:58:32 तक
  • यमघण्ट 10:43:22 से 11:28:12 तक
  • यमगण्ड 09:47:19 से 11:11:23 तक
  • गुलिक काल 12:35:28 से 13:59:32 तक
  • शुभ समय (शुभ मुहूर्त)
  • अभिजीत 12:13:02 से 12:57:53 तक
  • दिशा शूल : उत्तर

एस्ट्रोलोजी एडवाजर गर्ग जी – 80786-65041

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *