दुधवा गौरीफंटा मार्ग पर जंगली हाथी ने लगाया जाम, घंटों आवागमन रहा बाधित
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के तराई में मौजूद दुधवा नेशनल पार्क में स्वच्छंद विचरण कर रहा एक जंगली हाथी दुधवा-गौरीफंटा मार्ग पर करीब एक घंटे तक खड़ा रहा। इससे आने-जाने वाले यात्री वाहन काफी देर तक इधर-उधर खड़े रहे।
ज्ञात हो कि काफी दिनों से हाथियों के झुंड दुधवा के जंगलों में देखे जा रहे हैं यदा-कदा इनसे अलग हुए एक-दो हाथी यात्रियों के मार्ग में अवरोध पैदा करते रहे हैं। ऐसा ही एक हाथी मंगलवार को दुधवा से करीब पांच किमी आगे गौरीपंटा मार्ग पर जंगल से बाहर निकलकर सड़क पर खड़ा हो गया जिसे देखते ही धनगढ़ी से पलिया आ जा रहे वाहनो में बैठे यात्री सकपका गए और वाहनों को दूर खड़ा कर देर तक निहारते रहे।
करीब 1 घंटे तक हाथी सड़क पर ही खड़ा रहा जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वह समय से अपने स्थान पर नहीं पहुंच सके वही हाथी के जाने के बाद आवागमन पूरी तरह से फिर से शुरू हो सका ।