पंचायत चुनावों की तैयारी जोरो पर, इंतज़ार है तो बस आरक्षण सूचि का
बापूनन्दन मिश्र
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इधर वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लोगों की जिंदगी ठहर सी गई थी किंतु आज चुनाव की सरगर्मी सर चढ़कर बोल रही है। अभी तक आरक्षण का फार्मूला तय नहीं किया जाना प्रत्याशियों की मुश्किलों को बढ़ा रहा है।
फिलहाल नई आरक्षण सूची का इंतजार उम्मीदवारों के साथ-साथ आमजन को भी है। लोगों के बीच चट्टी,चौराहों चाय की चुस्कियों पर भी चर्चाएं खास में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ही है। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले लोग आरक्षण सूची का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। चुंकि आरक्षण ही यह तय करेगा कि किस जाति का उ्मीदवार किस गांव में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगा।
यदि गांव आरक्षण के दायरे में आता है तो सामान्य जाति के लोग व आरक्षण में महिला सीट हो तो कोई पुरुष चुनाव नहीं लड़ पाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों के साथ आमजन की दिल की धड़कन बढ़ती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो 15 फरवरी तक आरक्षण सूची जारी होने की प्रबल संभावना है।