दिल्ली गणतंत्र दिवस हिंसा – सुप्रीम कोर्ट ने शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई सहित वरिष्ठ पत्रकारों की गिरफ़्तारी पर लगाया रोक
आफताब फारुकी
वाराणसी. बीते 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में आज मगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और पत्रकार राजदीप सरदेसाई सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया है। गौरतलब हो कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा और एक प्रदर्शनकारी की मौत को लेकर भ्रामक ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ पांच राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी।
Supreme Court stays arrest of Congress leader Shashi Tharoor, & senior journalists, while hearing the petition challenging registration of multiple FIRs against them for allegedly sharing certain unconfirmed news on death of a protester, during the tractor rally on Republic Day. pic.twitter.com/DAv5Jy7uIp
— ANI (@ANI) February 9, 2021
ये मामले गुड़गांव, बेंगलुरु और नोएडा में दर्ज किए गए थे। इससे पहले, इसी तरह के चार मामले मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी दर्ज किए गए थे। इनमें से अधिकतर के खिलाफ राजद्रोह, धमकी, सार्वजनिक शांति को भंग करने के लिए उकसाने, आपराधिक षडयंत्र, धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं दिल्ली में हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के वकील चिरंजीव कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने 26 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शनकारी नवरीत सिंह की मौत को लेकर फेक न्यूज फैलाई।