बलिया – कोटेदारो की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक राहुल भारती और लिपिक विनोद यादव पर शुरू हुई जाँच
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र (प्रशासन) के निर्देश पर आजमगढ़ के खाद्य एवं रसद विभाग के उपयुक्त केपी मिश्र शनिवार को बिल्थरारोड तहसील मुख्यालय पर आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक राहुल भारतीय व लिपिक विनोद यादव के खिलाफ जांच करने पहुंचे।
जांच अधिकारी मिश्र ने बताया कि बिल्थरारोड भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्त ने आयुक्त आजमगढ़ के नाम शिकायत किया है कि बिल्थरारोड तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक राहुल भारतीय व लिपिक विनोद कुमार यादव कोटेदारों से अवैध वसूली कर खाद्यान्न वितरण में धांधली करने की छूट दे दी गई है। इसके बावत जांच कराने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। वैसे फिल हाल कोटेदारों से अब तक लिए गए बयान में किसी कोटेदार से पैसे वसूली किये जाने की पुष्टि नही हो पाई है।
कोटेदारों ने लिखित रूप से यह भी कहा है कि जो कोटेदार खाद्यान्न वितरण में गलत व मनमानी कार्य किये हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही भी हुई है। इस समय वे स्वतंत्र रूप से विना किसी दबाव के खाद्यान्न वितरण कर रहे है। कुछ कोटेदारों ने पिछले माह का खाद्यान्न न मिलने की लिखित शिकायत भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि जांच अभी जारी है, शीघ्र ही जांच रिपोर्ट आयुक्त आजमगढ़ को सौंपी जाएगी।