कानपुर- थाना रेल बाज़ार में महिला हेल्प डेस्क एवं प्रभारी निरीक्षक कक्ष का हुआ उदघाटन
आदिल अहमद, मो०कुमेल
कानपुर पुलिस जहां एक तरफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगतार अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर अपराधियों को सलाख़ों के पीछे भेज रही है वहीं महिला सम्बंधित उत्पीड़न से बेहतर तरीके से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिले निर्देशो का भी कड़ाई से पालन कर रही है जिसके चलते हर थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क बनाई जा रही हैं ताकि महिलाएं अपनी हर एक समस्या को खुलकर बता सकें जिसके लिए हर महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस कर्मी तैनात की गई है ताकि महिलाओं को होने वाली समस्याओं का बेहतर निस्तारण किया जा सके
बताते चलें कि अभी विगत माह पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते महिला उत्पीड़न के चलते योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति की एक रूपरेखा बनाकर मिशन शक्ति का आह्वान किया था जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाने का एक बेहतरीन निर्णय लिया जिससे महिलाएं बिना हिचक आसानी से अपनी समस्या बता सकें और उसका बेहतर निस्तारण हो सकें
शासन द्वारा मेले निर्देशों को मद्देनजर रखते हुए प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने थाना रेल बाज़ार में महिला हेल्प डेस्क व प्रभारी निरीक्षक कक्ष का नव निर्माण कराया जिसका आज उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का एंव प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उदघाटन किया उदघाटन में एसपी पूर्वी, क्षेत्राधिकारी छावनी व अन्य थानों का फोर्स भी मौजूद रहा साथ ही साथ अधिकारियों ने महिला सुरक्षा समिति के सदस्यों से महिला सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की और प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव द्वारा कराए गए नव निर्माण की भी अधिकारियों ने सरहाना की