कोई शक…….! मिथुन द नही लड़ेगे पश्चिम बंगाल से चुनाव, भाजपा की आखिरी सूचि में भी नहीं है नाम
ईदुल अमीन
डेस्क.कोई शक…..! मिथुन द इस बार पश्चिम बंगाल से चुनाव नही लड़ पायेगे। ऐसा इस कारण बताया जा रहा है कि भाजपा ने अपनी अंतिम सूचि जारी किया है मगर उसमे मिथुन चक्रवर्ती का नाम नही है। वही मिथुन चक्रवर्ती ने इस वर्ष अपना वोट महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल ट्रांसफर करवाया था। बड़ी आशा उनके फैन्स को थी कि वह चुनाव लड़ेगे। मगर भाजपा के अंतिम लिस्ट में भी उनका नाम न होने से उनके फैन्स में मायूसी दिखाई दे रही है।
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 13 candidates for #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/aA7C1H6yhJ
— ANI (@ANI) March 23, 2021
बताते चले कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 13 लोगों के नाम शामिल हैं, लेकिन इसमें मिथुन चक्रवर्ती का नाम नदारद है। बताया जा रहा था कि मिथुन चक्रवर्ती को रासबिहारी सीट से उतारा जाएगा, लेकिन वहां से भाजपा ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रता साहा को मैदान में उतारा है।
बताते चले कि जब मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में 7 मार्च को मेगा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था, तब भाजपा सूत्रों ने कहा था कि रासबिहारी सीट से उन्हें उतारा जाएगा। यहीं पर अभिनेता चक्रवर्ती ने एक बंगाली फिल्म का डायलॉग बोला था, ‘मैं आपको यहां मारूंगा और आपकी लाश श्मशान भूमि में मिलेगी।’ उस दिन उन्होंने एक और चुनावी लाइन बोली थी, ‘मैं कम नुकसान पहुंचाने वाला पानी या रेत वाला सांप नहीं हूं, मैं कोबरा हूं। एक बार काटा तो आप तस्वीर में ही नजर आएंगे।’