दवा प्रतिनिधि के घर हुई चोरी के खुलासे की माँग को लेकर एसपी को सौपा ज्ञापन
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद : दवा प्रतिनिधि के घर हुई चोरी के मामले में लगभग पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर आज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व उत्तर-प्रदेश मेडिकल एंड रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के पदाधिकारीयों नें पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को ज्ञापन देकर करके जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राकेश गुप्ता के घर बीते 7 मार्च को दिन दहाड़े ताला तोड़कर की गयी चोरी की वारदात का खुलासा ना होनें आक्रोशित एसोसिएशन के तकरीबन तीन दर्जन पदाधिकारियों नें फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर साथी कर्मी के घर हुई चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की। दवा प्रतिनिधियों नें कहा कि यदि खुलासा नही हुआ तो आंदोलन भी किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जल्द खुलासा करनें का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम घटना के खुलासे को लगीं है। सही आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द खुलासा किया जायेगा।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और उत्तर-प्रदेश मेडिकल एंड रिप्रेजेंटेटिव एसोसिशन से रवि शंकर चौहान, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ गुप्ता, विवेक अग्रवाल, विश्वास सक्सेना,अनुराग मिश्रा, अजीत तिवारी पंकज शुक्ला, धर्मेन्द्र वाथम आदि लोग साथ रहे।