ग्राम सोनहा के पास दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर के चलते दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में सीएससी लेकर जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के साथ एक व्यक्ति की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया।
दरअसल यह घटना लखीमपुर खीरी जिले के भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनहा के निकट ध्यानपुर के पास रामसागर राणा 55 वर्ष पुत्र छज्जू निवासी किरतपुर कोतवाली गौरीफंटा अपने पुत्र मनोज राणा के साथ बाइक से थाना चंदन चौकी में स्थित बैंक के कार्य से गए हुए थे जहां से वह वापस लौट रहे थे कि रास्ते में ही सामने से आ रही एक बाइक से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार रामसागर और उसका पुत्र मनोज घायल हो गये वही दूसरी ओर बाइक सवार श्याम लाल राणा भी घायल हो गया,
वहीं दो बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गये, उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर राम सागर राणा की गंभीर हालत देखते हुए उनको बाहर रेफर कर दिया वही दो लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया । वही बातचीत में गंभीर रूप से घायल राम सागर राणा ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे जिससे उन्होंने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया ।