कोरोना वक्सिनेशन की दोनों डोज़ लेने के बावजूद भी संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ नेगी और उनके सहकर्मी अन्य स्टाफ
आदिल अहमद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और सार्वजनिक कार्यक्रमों में जुटी भीड़ के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। यूपी में सिर्फ एक हफ्ते में ही रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या तीन गुनी हो गई है। शनिवार को प्रदेश में 3290 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। होली से पहले 26 मार्च को 1032 मरीज मिले थे। दो अप्रैल को 2967 मरीज मिले थे। 3 अप्रैल को आंकड़ा तीन हजार को पार कर गया।
इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। डॉ नेगी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लिया हुआ था। इसके बावजूद भी वह कोरोना पॉजिटिव आये है। इससे आप खुद कोरोना की भयावहता समझ सकते है। इसके साथ ही उनके निजी सचिव व स्टाफ अफसर भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खास बात है कि सभी संक्रमित कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
इसके अलावा, मेदांता लखनऊ अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। वह एसजीपीजीआई के पूर्व निदेशक रह चुके हैं। वह भी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं।