वाराणसी – भूख से बिलबिला रहे गरीब को अपने हक की रोटी दे दिया लहुराबीर चौकी इंचार्ज
ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने अपने हिस्से की रोटी एक गरीब भूखे रिक्शेवाले को खिला कर इंसानियत का जज्बा दिखाया है। क्षेत्र में उनके इस कार्य की सभी तरफ चर्चा हो रही है।
कल रविवार की देर रात लगभग 12 बजे जब घडी इस बात का इशारा कर रही थी कि कलेंडर की तारीख पलट दो, अब सोमवार होने वाला है। सड़के वीरान थी। लोग अपने नर्म मुलायम बिस्तर पर आराम तलब कर रहे थे, उस समय वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अपने अपने क्षेत्र में काम कर रहा था। पुलिस चौकी लहुराबीर के सामने एक रिक्शे वाला काफी देर से बैठा था।
काफी वक्त से उसको बैठा देख कर लहुराबीर चौकी इंचार्ज उसके पास जाते है और उस बुज़ुर्ग रिक्शेवाले से कहते है कि यहा क्यों बैठे हो। क्या हुआ ? यह सुनकर गरीब बुज़ुर्ग रिक्शेवाला आँखों में पानी लिए बोला साहब सवारी का इंतज़ार कर रहा हु, शाम से रिक्शा निकाल है कोई सवारी नही मिली है आज। तभी पास मौजूद सिपाही ने कहा कि “तुम्हे मालूम नही है कि आज लॉक डाउन है आज, आज सवारी कहा मिलेगी।” ये सुनकर गरीब रिक्शा चालक बोला “साहब पेट को नही मालूम रहता है कि लॉक डाउन है।”
यह सुनकर लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने उस रिक्शे चालक से बात किया तो उसने बताया कि शाम से रिक्शा निकाला है कि कोई सवारी मिल जाए तो आज का खाने का इंतज़ाम हो जाए। सुबह से कुछ खाया नही है। खाने के सामान भी नही है। ये सुनकर अमित सिंह ने इंसानियत का जज्बा दिखाते हुवे खुद के लिए आये हुवे खाने का पैकेट उस गरीब रिक्शेवाले को दिया। खाने के साथ गरीब रिक्शे वाले के हाथो में मुट्ठी बाँध कर कुछ पैसा देकर कहा कि “अगर कोई ज़रूरत हो तो मुझको बताना।” गरीब रिक्शा चालक के साथ इस मानवता को दिखाने वाले अमित सिंह इसके पूर्व नाटी इमली चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। लॉक डाउन और आपदा काल में उन्होंने इंसानियत की काफी खिदमत किया है।