नेपाल की मोहनानदी के उफनाने से दुधवा के जंगलों में भरा बाढ़ का पानी
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी. पहाड़ो और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद पड़ोसी देश नेपाल की मोहना नदी उफान पर आ चुकी है जिसके कारण लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल सीमा पर मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व की नकवआ नदी पूरी तरह भर जाने के बाद बाढ़ ने जमकर अपना कहर बरपा किया है,
बता दें बाढ़ का पानी अब दुधवा के जंगलों में भर गया है जिससे हर वर्ष की तरह इस बार भी पानी भरने से वन संपदा का काफी नुकसान होने की संभावनाये हैं ,वहीं बाढ़ का पानी जंगलों में भरने से वन्यजीवों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,वहीं आपको यह भी बता दें की दुधवा की लाइफ लाइन कही जाने वाली सुहेली नदी में सिल्ट जमा होने के कारण उसका असतित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है
जिसके कारण कहीं न कहीं जंगलों में पानी भरने का मुख्य कारण नदी भी मानी जा रही है ,लेकिन इसके बावजूद भी पार्क प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और जो भी कार्य दुधवा के हित को लेकर कहने की बात की जाती है लेकिन कोई भी कार्य जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा है ।