बंसीनगर के नेचर विद्यालय में मनाया गया विश्व सर्प दिवस, बच्चों को सापों के बारे में व उनसे बचाव की दी गयी जानकारी
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के दुधवा टाइगर रिजर्व की सीमा पर मौजूद ग्राम बंसीनगर में संचालित नेचर विद्यालय में शुक्रवार को विश्व सर्प दिवस छात्र छात्राओं की उपस्थिती में मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के संचालक अनुराग कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को सबसे पहले कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया गया
जिसके बाद अनुराग कुमार के द्वारा सापों के हाव भाव और उनकी प्रजाती विशेष को लेकर एक विडियों फिल्म छात्र छात्रों कों दिखाई गयी,जिसमें सापों के बारे में विभिन्न प्रकार जानकारियों दी गयीं इसके अलावा सापों के काटने पर किस तरह से उसके जहर से बचाव करना व उसके इलाज के बार में भी जानकारी दी। अनुराग कुमार ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि हमें यदि सांप बाइट कर ले तो सबसे घर पर प्राथमिक उपचार करें सांप के काटने के स्थान पर हुए घाव को साबुन से साफ कर लें और उसके बाद कुछ ही दूरी पर एक कपड़े से उस हिस्से को टाइट कर गांठ बांध लें जिससे कि जहर शरीर में ना फैल सके और उसके बाद तुरंत ही किसी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर इलाज करवाएं उन्होंने साथ ही यह जानकारी भी दी कि कुछ प्रकार की सांप ही जहरीले होते हैं वरना सांपों में बहुत ही कम जहर पाया जाता है।