लम्बी बीमारी से तनाव के चलते चीनी मिल गार्ड ने लगाई फांसी,मौत
फारुख हुसैन
लखीमपुर-खीरी। संपूर्णानगर सहकारी चीनी मिल में तैनात गार्ड ने मिल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मौके पर उसकी जेब में रखा सुसाइड नोट हुआ है। जिसके अनुसार गार्ड ने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते फाँसी लगाई है।
सम्पूर्णानगर क्षेत्र में सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब क्षेत्र की किसान सहकारी चीनी मिल में तैनात एक सुरक्षा गार्ड का शव मिल परिसर में लटकता हुआ मिला। जिसकी जानकारी मिलने पर मिल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है बता दें थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के चीनी मिल में गार्ड के पद पर लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से तैनात विनोद पुत्र रामअवतार उम्र 51 वर्ष निवासी लखीमपुर का मिल परिसर में ही सुबह 8:00 बजे के लगभग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई
वहीं मौके पर पहुंचे चीनी मिल के अधिकारियों ने संपूर्णानगर के स्थानीय पुलिस को शव के फंदे से लटके होने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी वही बताया जा रहा है कि मौके पर से ही स्थानीय पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें गार्ड ने अपनी आत्महत्या का कारण पहले से बीमार ग्रस्त के चलते तनाव का होना बताया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।