विद्युत आपूर्ति की चपेट में आने से मृत युवक की आत्मा कर रही पुकार, अब तुम्ही बताओ कौन देगा घर को मेरे रोटियाँ
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्तीपार में सोमवार की देर रात करीब 9 बजे इनवर्टर का तार बनाते समय कुंदन गोंड़ (25) वर्ष एक युवक की मौत हो गई। अचानक विद्युत आपूर्ति चली जिसके कारण खराब विद्युत लाइन बनाने के लिए इनवर्टर के पास मृत कुंदन कोई तार को दांत से काटकर बनाने का प्रयास कर रहा था।
विज्ञापन
इसी बीच बीच पुनः बिजली आ गई। और विद्युत की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय घटना हुई उस समय घर का कोई परिजन मौके पर नहीं था। घटना की जानकारी होने तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। उसे तत्काल सीएचसी सीयर में उपचार हेतु दाखिल करया गया था, किन्तु चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक की शादी बीते 7 फरवरी 2019 मे मालीपुर में सुमन के साथ हुई थी। जिसको मात्र गोद में डेढ़ माह का बच्चा है। उसका रोते-रोते बुरा हाल है। परिजनों ने मृत कुन्दन के शव का अंतिम दाह संस्कार घाघरा नदी के किनारे कर दिया गया। पिता मैनेजर ने मुखांगिनी दी। बाप जवान बेटे की मय्यत को कन्धा दे चूका है. मासूम बच्चा अपने पिता को सिर्फ तस्वीरो में ही देखेगा. जवान सुहागन अब विधवा हो चुकी है. सवाल एक है, इस मामूली सी लापरवाही के कारण गई युवक की जान के बाद उसके परिवार को, उसके बाल बच्चो को कौन अब परवरिश करेगा ?