कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नाइस क्लासेज ने मनाया शिक्षक दिवस
शाहीन बनारसी
वारणसी। शिक्षक दिवस एवं नाइस क्लासेज के आठवे स्थापना दिवस पर आज नाइस क्लासेज के ओम्कार्लेश्वर स्थित सेण्टर पर एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो का सम्मान किया गया।
संस्था के प्रभारी मो० शाहीद ने इस अवसर पर एकत्रित हुए लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा जगत में जिस क्रांति का प्रचार एवं प्रसार किया है वह अतुलनीय है। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति ने हमारे देश को शिक्षित करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जो किया उस संघर्ष की कल्पना भी करना हमको दुष्कर होगा।
आज कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को कोविड-19 के सम्बन्ध में बताया गया। और टीकाकरण हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो० शाहीद, काशिका सिद्दीकी, साईका, फारुक कुरैशी, आसिफ कलीम, इनायत अली आदि लोगो को सम्मानित किया गया।