वाराणसी : सपा द्वारा हर बूथ पर यूथ कार्यक्रम की सफलता के लिए सपा नेताओं ने पिछले 9 दिनों से लगाया हुआ है कैम्प
शाहीन बनारसी
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के निर्देश के बाद सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी वोटर लिस्ट दुरुस्त करवाने में अपना पसीना बहा रहे है। इस क्रम में बूथ पर ही कैम्प का आयोजन करके नए वोटर्स को जोड़ने और जिनके नाम कट गए है उनको दुबारा जुडवाने के लिए मेहनत कर रहे है। इसी क्रम में घनी आबादी कच्चीबाग़ में सपा कार्यकर्ता पिछले 9 दिनों से कैम्प आयोजित कर वोटर्स लिस्ट दुरुस्त करवा रहे है।
सोशल वर्कर आदिल ज़फर ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के आदेश पर हर बूथ पर यूथ की तर्ज़ पर नए वोटर्स जोड़ने का काम हम लोग कैम्प के माध्यम से पिछले 9 दिनों से कर रहे है। इस दरमियान हम वोटर्स लिस्ट में उन युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहे है जो पहली बार देश के मतदाता बनेगे। हर बूथ पर यूथ कार्यक्रम के तर्ज पर हम इसके लिए घर घर भी जा रहे है। इस कैम्प का आयोजन समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव सरफ़राज़ खान के सरपरस्ती में हो रहा है।
दिनांक 21/09/2021 से पीलीकोठी आजाद पार्क कटेहर कि मैदान मदरसा जियाउल उलूम उस्मानपुरा खोजापुर की मैदान में यह कैम्प लगा हुआ है। सपा कार्यकर्ता दिन भर मेहनत करके इस जगह पर नए वोटरों को जोड़ने का प्रयास कर रहे है। इस कैम्प में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव सरफ़राज़ खान, दक्षिणी विधानसभा के उपाध्यक्ष अजहर सिद्दीकी, आदिल खान आदि लोग मौजूद रह रहे है।