निलंबित क्षेत्राधिकारी अमरेश सिंह बघेल के गिरफ़्तारी की हुई पुष्टि, लंका थाने पर दर्ज हुई आत्महत्या हेतु दुष्प्रेरण सहित कई गंभीर आरोपों में ऍफ़आईआर, जिस थाने पर थे कभी क्षेत्राधिकारी, वही बने आरोपी

शाहीन बनारसी

वाराणसी। निलंबित क्षेत्राधिकारी अमरेश सिंह बघेल के गिरफ्तारी की पुष्टि आज वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सुबह किया है। बताते चले कि अमरेश सिंह बघेल की गिरफ्तारी का समाचार कल देर रात आया था। जिसमे जानकारी हासिल हो रही थी कि अमरेश सिंह बघेल को कल देर रात बाराबंकी तोलनाके के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालाँकि इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जानकारी की बात से पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने इनकार किया था। मिल रही जानकरी के अनुसार कल देर रात वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अमरेश सिंह बघेल को गिरफ्तार किया गया था।

वाराणसी कामिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार निलंबित क्षेत्राधिकारी अमरेश सिंह बघेल के विरुद्ध लंका थाने पर आत्महत्या के दुष्प्रेरण सहित कई गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कि गयी है। तत्कालीन क्षेत्राधिकारी भेलूपुर रहे अमरेश सिंह बघेल पर बलात्कार के एक मामले में आरोपी सांसद अतुल राय की मदद करने का गम्भीर आरोप है। मिल रहे समाचार के अनुसार निलंबित क्षेत्राधिकारी अमरेश सिंह बघेल से रात भर पुलिस ने पूछताछ की है। उनका मेडिकल करवाकर, उनको न्यायलय में पेश करने की पुलिस तैयारी कर रही है।

जहाँ थे कभी क्षेत्राधिकारी वही बने आरोपी और हुई गिरफ्तारी

अमरेश सिंह बघेल वाराणसी में काफी लम्बे समय तक पोस्टेड रहे है। यही वाराणसी के चेतगंज थाने में बतौर पानदरीबा चौकी इंचार्ज से लेकर भेलूपुर थाने के मह्मूरगंज चौकी इंचार्ज रहे है। कुछ समय पूर्व तक वह भेलूपुर क्षेत्राधिकारी के पद पर रहे है। इसी लंका थाने में उनके आने पर जो पुलिसकर्मी उनका आवभगत करते थे, वही पुलिसकर्मी कल उनसे पूछताछ कर रहे थे। इसको विडम्बना ही कहा जायेगा कि जिन हवालातो में और हथकड़ियो में न जाने कितने मुलजिमो को उन्होंने जकड़ा होगा, वही हथकड़ियाँ मुलजिमो को पकड़ने वाले हाथो पर है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब हो कि बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीडिता और उसके मित्र सत्यम राय के द्वारा 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया गया था। रेप पीडिता और उसके मित्र सत्यम राय के द्वारा इस आत्महत्या के प्रयास से पहले अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। दोनों की इलाज के दरमियान 21 अगस्त को सत्यम और 24 अगस्त को पीडिता की मौत हो गई थी। बलिया की रहने वाली पीड़ित लड़की वाराणसी के यूपी कॉलेज की छात्रा रह चुकी थी। लड़की ने एक मई, 2019 को वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुक़दमा दर्ज कराया था। लड़की का आरोप था कि सांसद अतुल राय ने सात मार्च, 2018 को उसे वाराणसी के लंका स्थित अपने फ़्लैट में अपनी पत्नी से मिलाने के लिए बुलाया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था।

इस मामले में सांसद अतुल राय, चुनाव जीतने के बाद से ही प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में है। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वह सांसद पद की शपथ ले पाए थे। सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो बनाते समय दोनों ने आरोप लगाया था कि सांसद अतुल राय के इशारे पर वाराणसी के पूर्व एसएसपी अमित पाठक, पूर्व एडीजी अमिताभ ठाकुर समेत कुछ जज भी उनके पीछे पड़े हुए हैं। दोनों का आरोप था कि सभी की मिलीभगत से दोनों पर फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज हो रहे हैं। दोनों का यह भी आरोप था कि उत्तर प्रदेश में पुलिस और अदालत के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय से भी उन्हें मदद नहीं मिल पाई।

वीडियो में पीड़ित के दोस्त ने कहा था, “हम लोगों ने पैसों का प्रलोभन छोड़कर भूखे-प्यासे रहकर अतुल राय के ख़िलाफ़ क़ानूनी लड़ाई जारी रखी थी ताकि क़ानून और पुलिस व्यवस्था में लोगों का भरोसा बढ़े। अब हम लोग एक नेक्सस में फँस गए हैं। हम लोगों के पास भी अगर राजनीतिक आश्रय होता तो शायद हमें इस क़दर परेशान नहीं होना पड़ता।”

सोशल मीडिया पर लाइव करने के बाद दोनों ने ख़ुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी जिसमें दोनों बुरी तरह से जल गए थे। इस घटना के बाद वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश ने कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह और विवेचक गिरिजा शंकर को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा पीड़ित लड़की और इस मामले में एकमात्र गवाह उसके मित्र के आत्मदाह प्रकरण की जाँच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया था। जाँच समिति में पुलिस महानिदेशक डॉक्टर आरके विश्वकर्मा और नीरा रावत शामिल थी।

बयान हेतु आज अदालत में पेश हुवे थे अमरेश सिंह बघेल

स्पेशल कोर्ट में अतुल राय के खिलाफ चल रहे केस की सुनवाई के दौरान वाराणसी के तत्कालीन सीओ अमरेश सिंह बघेल ने अभियोजन पक्ष के विरुद्ध जाकर अतुल राय के पक्ष में अपना बयान दर्ज कराया है। अब कोर्ट में अगली तारीख पर भी इस मामले में बयान दर्ज किया जाएगा। जिस के बाद अभियोजन पक्ष इन पर बहस कर सकेगा। सुनवाई के दौरान विशेष अदालत के न्यायाधीश आलोक कुमार श्रीवास्तव के सामने जेल से लाकर अतुल राय को पेश किया गया। यहां अतुल राय के वकील ने क्षेत्राधिकारी भेलूपुर वाराणसी रहे अमरेश कुमार सिंह बघेल को बचाव पक्ष के गवाह के रूप में पेश किया। कोर्ट ने अमरेश कुमार सिंह बघेल का बयान दर्ज किया गया। चूंकि कोर्ट के पास समय नहीं था इस कारण अगली तारीख 1 अक्तूबर को बयान दर्ज कराने को कहा गया है। इसके बाद अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता इस पर बहस कर सकेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *