वाराणसी में समाजवादियो ने किया अनोखा प्रदर्शन
शाहीन बनारसी / ए0 जावेद
वाराणसी। वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया, जिसने सबका ध्यान बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। इस अनोखे प्रदर्शन में सपा नेतागण ने हेलमेट पहन कर सड़क पर बन चुके खडडो में बैठ कर सवाल उठाया कि इसके लिए इसका चलान कटेगा।
वाराणसी के समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव अमन यादव के नेतृत्व में आज सपा नेता रामासेंटर से नगुवा जाने वाले मार्ग पर पहुंचे और सड़क पर बन चुके खडडो के बीच में अपने साथियो कुवर विक्रम सिंह, रविदास, अनिल यादव, मयंक आदि के साथ खडडो के बीच बैठ गये। सपा नेताओं का कहना था कि वाहनों के चालान राशी दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। बढ़ते-बढ़ते यह दस गुना हो चुके है। मगर सडको पर बने हुए ये खडडे नहीं ठीक हो रहा है। आखिर सरकार इन चालान के पैसो का क्या कर रही है?
अमन यादव ने कहा कि सरकार लगता है इन पैसो से केवल चुनावी रैली कर रही है। गाडियों का चालान काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस है। मगर इन खडडो के लिए कौन चालान काटेगा?