रोहनिया पुलिस हुई शराब तस्करों पर सख्त, दो दिन और शराब तस्करों के खिलाफ दो सफलता, तस्करी कर ले जाई जा रही लाखो की शराब हुई जब्त

अनुराग पाण्डेय/ मो० सलीम

वाराणसी। थाना रोहनियाँ पुलिस की शराब माफियाओं के खिलाफ चल रही जंग आज दुसरे दिन भी जारी रही। कल जहा आखरी चौकी इंचार्ज सतोष तिवारी को सफलता हाथ लगी थी और उन्होंने लाखो की शराब को पकड़ा था। वही आज दुसरे दिन रोहनिया थाना प्रभारी के साथ अनुभवी एसआई जमीलुद्दीन को सफलता हाथ लगी जब उन्होंने आज वाहन चेकिंग के दरमियान लाखो की शराब पकड़ी।

बरामदगी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र व अनुभवी एसआई जमीलुद्दीन खान अपने हमराह आरक्षी अखिलानन्द पटेल, गौतम कुमार, रविन्द्रनाथ सिंह सहित वाहन चेकिंग कर रहे अखरी तिराहे पर थे। अखरी चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी मौजूद थे कि तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक डीसीएम तिरपाल लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर हरियाणा से बिहार बेचने जाने वाले है। जो थोड़ी देर पहले राजातालाब क्रास किये हैं और उसका न0 UP84-T-3224 है। मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आर्यन इण्टर नेशनल कालेज अखरी के सामने उक्त गाडी को उसके चालक व खलासी सहित दौड़ा कर पकड़ लिया। इस दरमियान ट्रक चालक ने पुलिस टीम पर ट्रक चढाने की हिमाकत भी किया मगर चुस्त पुलिस ने खुद को बचाते हुवे ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया।

पकड़ी गई डीसीएम में 104 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व फर्जी कूटरचित नम्बर प्लेट पुलिस को प्राप्त हुआ। गिरफ्तारी दो नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 307 IPC व 60/63 व 72 आबकारी अधि0  में कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम रविन्द्र, जिला रोहतक हरियाणा और नीरज, जनपद रोहतक हरियाणा है। पुलिस प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

रोहनिया पुलिस को दूसरी सफलता आज फिर हाथ लगी जब सारा इलाका सो रहा था और पुलिस मेहनत कर रही थी। यानी सुबह होने का इंतज़ार कर रही थी, सुबह लगभग 4 बजे के करीब आज प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, अपने सबसे अनुभवी एसआई जमीलुद्दीन खान, युवा एसआई विनोद कुमार विश्वकर्मा मय हमराह शांति व्ययस्था ड्यूटी में मामूर थे तभी मुखबिर खास की सुचना पर एक 10 टयरा ट्रक D-RJ-11GA-3132 हरिहरपुर मोड़ पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम बहादुर सिंह, उदयपुर राजस्थान है। ट्रक से कुल 440 शराब की बोतले सभी वजन 180 एमएल बरामद हुई है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *