शहरों में ही नही बल्कि गाँवों में भी हो रहा लखीमपुर की घटना का विरोध, बलिया के फेफना में सपाइयो ने निकाला कैंडल मार्च, दिया मृत किसानो को श्रधांजलि
संजय ठाकुर
बलिया। लखीमपुर खीरी में हुई दिल दहला देने वाली घटना का विरोध केवल शहरों में ही नही बल्कि गाँवों में भी हो रहा है। इस क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वाहन पर कल रात एक कैंडल मार्च का आयोजन वरिष्ठ सपा नेता बंशी धर यादव के नेतृत्व में हुआ। जो पुरे लगभग पुरे विधान सभा क्षेत्रो में दौरा किया।
वरिष्ठ सपा नेता के नेतृत्व से कल देर शाम सपाजनों ने एक कैंडल मार्च निकाल कर लखीमपुर में मृतको को शर्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर सपा नेता ने रैली को संबोधित करते हुवे कहा कि भाजपा सरकार गरीबो का हक़ मार कर अभी तक अमीरों को भर रही थी। अब गरीबो की जान भी भाजपा सरकार अमीरों के कदमो में दाल रही है। ऐसा बहुत दिन तक नही चल पायेगा। हर एक तानाशाही का अंत ज़रूर होगा।
इस कैंडल मार्च में लाल बाबू यादव, राज साहनी, सुनील आदिवासी, नरेंद्र यादव, शामू यादव, फैजी, अखिलेश यादव, रवि पटेल, दीपक खरवार, बबलू विंद, विकास यादव, धीरज, कश्यप, उमेश यादव, अनिल कुमार आदि उपस्थित थी।