सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस पर अखिलेश के साथ मंच सांझा किया ओमप्रकाश राजभर ने, अखिलेश को दिखाकर बोले ये है उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

मुकेश यादव संग शाहीन बनारसी

मऊ। सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस पर आज ओमप्रकश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ मंच सांझा करते हुए कहा कि हमारे साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के आगामी मुख्यमंत्री है।  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34, ग्राम हलधरपुर के एक मैदान में आयोजित इस जनसभा में भारी मजमा जूटा था। आज यह मैदान अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की दोस्ती का गवाह बना।

सुबह नौ बजे के बाद से आयोजन शुरू हुआ तो मंच पर पदाधिकारियों का संबोधन शुरू हुआ। मंच से एक एक कर महापंचायत के बारे में जनता को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को जूझने के लिए तैयार रहने की अपील की गई।  दोपहर 12:25 पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक साथ आयोजन स्‍थल पर पहुंचे तो भीड़ ने दोनों नेताओं का जोरदार नारों से स्‍वागत किया। इससे पूर्व दोनों ही नेता एक साथ वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। वहीं दोपहर 2:30 पर जनसभा खत्‍म हो गई।

अखिलेश यादव ने सुभासपा के 19वें स्‍थापना दिवस समारोह के मौके पर मंच से जनता को संबोधित किया और कहा कि पूरे मैदान में चारो तरफ पीला और हरा रंग (झंडा) दिख रहा है। यह देख दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग लाल पीला हो रहे होंगे। यह ओम प्रकाश राजभर अच्छी तरह से जान रहे हैं कि जिस तरह से बंगाल में खेल हुआ है उसी तरह प्रदेश में भी खेला होगा। प्रदेश में अब जो गठबंधन हुआ है उससे भाजपा का सफाया होगा। भाजपा ने जो सपने दिखाए, झूठ बोलकर जनता को बरगलाया। अब झूठ बोलने वालों की कोई साजिश दलित और पिछड़े वर्ग वालों पर सफल नहीं होगा। कोरोना संक्रमण काल में गरीबों को अनाथ छोड़ दिया गया। अब मेडिकल कालेज खोले गए। उद्घाटन कर दिया गया। पर्दा हटा तो अंदर कुछ भी मौजूद नहीं। अब लखनऊ वाले दिल्ली वालों के लिए और दिल्ली वाले प्रदेश के लिए झूठ बोल रहे हैं।

मऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं अगले मुख्यमंत्री को लेकर आया हूं। सरकार बनते ही गरीबों का बिजली बिल माफ होगा। दुनिया के सबसे बडे झूठे पीएम नरेन्‍द्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ हैं। अब उत्‍तर प्रदेश से योगी की विदाई तय है। हर तरफ महंगाई बढ़ी है। पश्चिम बंगाल के बाद अब उत्‍तर प्रदेश में खेला होगा। प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘योगी जी सुन लीजिए, मैं सत्ता पर बैठाना जानता हूं तो उतारना भी जानता हूं।’ सरकारी कर्मचारियों की समस्‍या को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों संग वेतन की विसंगतियों को दूर करना है और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को आठ घंटे करने के साथ सप्‍ताह में एक दिन का अवकाश भी दिया जाएगा। भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कल के बाद भाजपा अफवाह उड़ाना शुरू कर देगी कि ओम प्रकाश राजभर 500 या एक हजार करोड़ लेकर बिक गया। लेकिन इस पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अब हमारी पार्टी सुभासपा ने तय कर लिया है कि उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे। कहा कि इस समय हिन्दू नहीं देश, संविधान, सरकारी संपत्ति खतरे में है। हम अखिलेश यादव के साथ सरकार बनाकर इसे बचाएंगे। पीएम नरेन्‍द्र मोदी कहते थे कि देश बिकने नही दूंगा और इसे धीरे-धीरे इसे बेच रहे हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *