शेयर बाज़ार के बेताज बादशाह राकेश झुंझुनवाला की आकाशा एयरलाइन्स को मिली मंत्रालय की मंजूरी, 6 अक्टूबर को किया था राकेश झुनझुनवाला ने प्रधानमन्त्री मोदी से मुलाक़ात
आफताब फारुकी
डेस्क। शेयर बाज़ार के बेताज बादशाह कहे जाने वाले राकेश झुंझुनवाला अगले साल तक देश में एक नई विमानन कंपनी लेकर आ रही है। आकाशा एयरलाइन नाम से इस कंपनी को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सोमवार को मंजूरी भी मिल गई। बताते चले कि इस माह ही 6 अक्टूबर को राकेश झुंझुनवाला ने अपनी पत्नी सहित प्रधानमन्त्री मोदी से मुलाक़ात किया था।
जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलकात की फोटो शेयर किया था। आज न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी प्रदान क्या है कि आकाशा एयरलाइन्स को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दिया है। आकाशा एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘भारतीय एयरस्पेस की कठिन प्रतियोगिता के बीच आकाशा एयरलाइन ने प्रवेश किया है। हम नए इनोवेशन के साथ आ रहे हैं। यात्रियों को सस्ता टिकट मिलेगा और आरामदायक सफर होगी।’
बताया जाता है कि इसके लिए उन्होंने कई निजी विमानन कंपनियों के बड़े अफसरों के साथ बैठक की है। इसके अलावा वह कई बड़े विशेषज्ञों से राय भी ले रहे हैं। पनी का कहना है कि उनके विमान छोटे से छोटे एयरपोर्ट पर भी आसानी से उतर सकेंगे। ब्लूमबर्ग को पिछले दिनों दिए साक्षात्कार में झुनझुनवाला ने कहा था कि वह आकाशा में 40% हिस्सेदारी रखेंगे।