ग्वालटोली थाने में तैनात इस्पेक्टर अरुण कुमार की पत्नी ने होटल में महिला मित्र के साथ रंगेहाथ पकड़ दोनों की कर दिया था धुनाई, अब कमिश्नर ने किया इस्पेक्टर अरुण को सस्पेंड
आदिल अहमद
कानपुर। रविवार की रात कानपुर के एक होटल और उसके बाहर हुआ हाईटेक ड्रामा अगर मिया मीर तकी मीर देखते तो शायद एक शेर हालात के मद्देनज़र ज़रूर कहते कि “इश्क में यारो इज्ज़त का कचूमर हो गया, बीच राह कुछ यु पड़ी कि इश्क पूरा हो गया।” कुछ ऐसा ही हुआ ग्वालटोली थाने में तैनात इस्पेक्टर अरुण कुमार के साथ। जब रविवार की रात एक होटल में उन्हें उनकी पत्नी कहने वाली महिला ने एक महिला मित्र के साथ रंगेहाथो पकड़ लिया और फिर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जिसमे इस्पेक्टर साहब और उनकी उस महिला मित्र के कुटाई हो गई। ये पुरा कांड होटल के कमरे से लेकर सड़क तक चला और जानकर हंगाम हुआ।
रविवार रात ग्वालटोली क्षेत्र के एक होटल में ठहरे थे। उनके साथ हरदोई निवासी उनकी महिला मित्र भी थी। इस बात की जानकारी सरकारी आवास पर रहने वाली कथित पत्नी को हुई। देर रात वह होटल पहुंची और अरुण कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद होटल के कमरे से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा हुआ था। खुद को इस्पेक्टर की पत्नी बताने वाली महिला ने इस्पेक्टर साहब के साथ उनकी महिला मित्र की भी सुताई किया था।
इंस्पेक्टर अरुण के खिलाफ करीब पांच साल पहले एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगा केस दर्ज कराया था। इस प्रकरण में समझौता हो गया था। उसी महिला के साथ वे अपने सरकारी आवास में रहते हैं। दावा करते हैं उससे शादी किया है। अरुण मूलरूप से फिरोजाबाद के सिरसागंज के रहने वाले हैं।
इस मामले में अब सोमवार को पुलिस कमिश्नर कानपुर ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपी है। इंस्पेक्टर के खिलाफ इस तरह की कई शिकायतें और भी मिली हैं। इंस्पेक्टर अरुण कुमार ग्वालटोली थाने में अतिरिक्त इंस्पेक्टर पद पर थे। शुरुआती जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच उनको दी गई है। पुलिस अफसरों ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ इस तरह की कई शिकायतों की बात सामने आई है। सभी शिकायतों को जांच में शामिल किया जाएगा।