एसएसबी ने तस्करी कर लेकर जाई जा रही भारी मात्रा में यूरिया खाद व चीनी को लिया कब्जे में, तस्कर फरार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमा के ग्राम शारदा पुरी में एसएसबी ने भारत से नेपाल लेकर जाई जा रही भारी मात्रा में यूरिया खाद व चीनी की बोरियों को कब्जे में ले लिया है। वहीं तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार, शारदा पुरी में तैनात 49 वी वाहिनी एसएसबी के उप निरीक्षक पुष्कर नेगी को सूचना मिली कि कुछ तस्कर यूरिया खाद व चीनी की तस्करी कर भारत से नेपाल बेचने के लिये जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने जवानों को ले जाकर घेराबंदी कर सोमवार को पिलर न॔बर 40 पर साइकिल से तस्करी कर नेपाल लेकर जाई जा रही 16 बोरी यूरिया खाद व 12 चीनी की बोरियों को कब्जे में ले लिया।
वही तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पकडे गए सामान की कीमत 64979 रूपये बताई जा रही है। जिसके बाद एसएसबी ने कागजी कार्यवाही कर पकड़े गए सामान को पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है ।