बच्चों को स्कूल आने के लिए करें प्रेरित: खंड शिक्षा अधिकारी
समीर मिश्रा
कानपुर। कल्यानपुर बीआरसी में तीन दिवसीय आउट आफ स्कूल एवं ड्राप आउट बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने का शारदा विशेष प्रशिक्षण द्वितीय बैच का समापन हुआ। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की शिक्षको द्वारा बच्चों को प्रतिदित नियमित विद्यालय आने के लिये प्रोत्साहित करे और बाल गणना सर्वे में प्रत्येक बच्चे का चिन्हाकन तथा वर्गीकरण करते हुए उसके लिए शिक्षण प्रक्रिया का निर्धारण किये जाने से ही अपेक्षित सफलता प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि स्कूल छोड़ बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए शारदा व दिव्यांग बच्चों के लिए समर्थ योजना लागू की गई है। इनके बारे में बच्चों के अभिभावकों को बताया जाए और नोडल शिक्षक का दायित्व होगा कि वो 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे जो नामानित नहीं है और 45 दिन से अधिक अनुपस्थि बच्चों का चिन्हाकन करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा में वापस लाए तथा सामाजिक सुरक्षा योजना की ग्राम प्रधान को सूची उपलब्ध कराए। इस मौके पर एआरपी लाल सिंह पाल, प्रिया आनंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।