विधि विधान से पर्यटकों के लिए खोले गए दुधवा के द्वार, पर्यटकों को करना पड़ेगा कोविड गाइडलाइन का पालन
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 15 नवंबर सोमवार से खोल दिया गया। जिसको लेकर पर्यटकों में खास उत्साह देखने को मिला, क्योंकि अब वह खुले में विचरण करते वन्य जीवों के दीदार कर सकेंगे। वही लखनऊ से आये पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ पीके शर्मा ने विधी विधान वा पूजा अर्चना करने के बाद फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक व डिप्टी डायरेक्टर कैलाश प्रकाश की मौजूदगी में फीता काटकर पार्क का उद्घाटन किया।
इस मौके पर दुधवा के हाथियों को सजाकर उद्धघाटन स्थल पर खड़ा किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा “दि नेचर सोसायटी” के अध्यक्ष शेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में बच्चों ने रंगोली सजाई। उद्घाटन के बाद पीसीसीएफ पीके शर्मा मीटिंग हाल के पास फाउंडेशन की तरफ से बनाये गए पॉइंट का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वागत पक्ष के पास शौचालय का भी उद्घाटन किया गया। बताते चले कि अब पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन भी करना पड़ेगा। जिसमें उनको दुधवा के अंदर घूमने के लिए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करना पड़ेगा।