दारुल उलूम सबील-उस-सलाम एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम
सरताज खान
गाज़ियाबाद (लोनी)। दारुल उलूम सबील-उस-सलाम एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के हेड आफिस विजय नगर, अल्वी नगर, लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे शिक्षा के प्रति जागरुक करने व समाजिक बुराइयो को दूर करने के लिए एक क्रायक्रम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना अहमद अली ने की ओर संचालन की जिम्मेदारी मौलाना कासिम सय्याद मजाहिरी ने निभाई।
हजरत मौलाना मुफ्ती फहीमुद्दीन रहमानी और मुफ्ती वलीउल्लाह कासमी ने शिक्षा के विषय पर बात की और कहा कि बच्चों को शिक्षित करना बहुत महत्वपूर्ण है। हम शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं। हमें अपने बच्चो को अच्छी तालीम व तरबियत देनी चाहिए। उच्च शिक्षा पाकर ही हम देश की तरक्की मे भागीदारी निभा सकते है ओर देशवासियो की सेवा कर सकते है। ट्रस्ट द्वारा चल रहे मदरसा सबील-उस-सलाम के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम मे भाग लिया और विद्यार्थियो द्वारा पवित्र ग्रन्थ कुरान शरीफ पूरा करने पर आखिरी पाठ को भी सुना गया। उसके बाद हजरत मौलाना अहमद अली साहब की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य तौर पर शामिल रहे मुफ्ती मौहम्मद, हजरत मुफ्ती फुरकान कासमी, हाजी अब्दुल अजीज कुरैशी, कारी इरफान अलीमी, कारी मौहम्मद फरमान, कारी मौहम्मद फहीम, हाफिज नवाब आलम, मौलाना आमीर, मौलाना आरिफ सिराज, कारी अब्दुल जब्बार, मुफ्ती शादाब आलम, मौलाना मुख्तार आलम, मौलाना तमीजुद्दीन, मौलाना फैयाज अहमद के नाम उल्लेखनीय है और इनके अलावा सैकड़ों अन्य उलेमाओ ने भी भाग लिया ओर भारी संख्या मे अन्य लोग भी कार्यक्रम मे भागीदार रहे। अंत में संस्था के संसथापक मौलाना कारी फैजुददीन आरिफ ने सभी अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।