खेत में निकला बीस फुट का अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर वन रेंज में रिहायशी इलाके के नजदीक खेत में भारी-भरकम अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से भटककर लगभग बीस फुट का भारी-भरकम अजगर संपूर्णानगर वनरेंज के ग्राम मंहगापुर में किसान सुखदेव सिंह के खेत में आ गया।
वहीं पड़ोस के खेतों में गन्ने के छिलाई कर रहे मजदूरों की नजर अजगर पर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद वन विभाग को खेत में अजगर होने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में वन दरोगा राकेश कुमार ने अपने सहयोगी वन कर्मी सोमा सिंह, निक्का सिंह व परमजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे जहां दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया।
वहीं वन दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि वन्य जीव भोजन की तलाश में अक्सर दुधवा के जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। इसी के चलते रिहायशी इलाके के नजदीक यह अजगर आ गया था जो कि लगभग 20 फुट का था, जिसे हम लोगों ने रेस्क्यू कर परसपुर के जंगल में सुरक्षित ले जाकर छोड़ दिया है।