ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक पलटा, 1 मजदूर की मौत 6 गंभीर रूप से घायल
सरताज खान
गाजियाबाद (लोनी)। शनिवार की देर रात लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की इंदिरा पुरी कोलोनी दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर स्थित बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी के यहां डस्ट उतारते समय ओवरलोडेड 10 टायरा पलट जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाते हुए घायलों को पड़ोसियों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ 2 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रपुरी कॉलोनी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर अमित नामक व्यक्ति के प्लॉट में बिल्डिंग मेटेरियल का कारोबार है। बीती रात लगभग 2 बजे जब वहां डस्ट से लदे ओवरलोडेड हाईवा (10 टायरा) से डस्ट उतारा जा रहा था। इसी दौरान चालक की लापरवाही के चलते उसकी हाइड्रोली कि साफ्ट टूट जाने से वह बगल के प्लॉट की ओर पलट गया। जहां बनी दीवार और कमरा ढह जाने से वहा सो रहे मजबूरी पैसा करने वाले सात युवक मलबे में दब गए।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर वहा दौड़कर पहुंचे आस-पास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला मगर जब तक एक 26 वर्षीय कासिम की मौत हो चुकी थी जबकि सरफराज, युसूफ, राशिद, आदिल, आरिफ व फैजुल सहित छह मजदूर घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस की मदद से लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमे शामिल सरफराज 35 व युसूफ 27 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस फरार अज्ञात चालक की तलाश में जुटी है