16 डिग्री टेम्प्रेचर की सर्द सियाह रात में वाराणसी पुलिस कमिश्नर की वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस उतरी सडको पर करने सघन चेकिंग अभियान, ताकि सुकून से सो सके अमन पसंद शहरी
शाहीन बनारसी
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर आज मध्य रात्रि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पुरे शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिस वक्त हम आप नर्म मुलायम बिस्तर में आराम तलब कर रहे थे। उस वक्त 16 डिग्री तापमान के सर्द अँधेरी रातो में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सडको पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी ताकि आम अमन पसंद शहरी सुकून की नींद सो सके।
वैवाहिक कार्यक्रमों की भीड़ के बीच जहा मौसम सर्द होता जा रहा है और हम आप थोडा जल्दी ही अपने नर्म मुलायम गर्म बिस्तर पर आराम को तलब करने लग रहे है। उस 16 डिग्री तापमान की सर्द अँधेरी रात में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पुरे शहर में एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दरमियान हर एक नुक्कड़ पर पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुवे उनके इतनी रात में निकलने का सबब जान रही थी।
शहर के हर एक थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने मध्य रात्रि ये चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बीट सिपाही से लेकर फैंटम दस्तो और सभी पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। बेवजह टहल घूम रहे लोगो को टोका गया। शहर में पुलिस की ये मुस्तैदी देख लोगो ने राहत की साँस लिया वही अवांछनीय तत्वों के बीच खलबली भी रही होगी। समाचार लिखे जाने तक ये चेकिंग अभियान जारी रहा।