अमन के दुश्मन: लगा था घर पर इस्लामी झंडा, युवक ने ट्वीट कर बताया पाकिस्तानी झंडा, पुलिस जांच में निकला इस्लामी झंडा, अफवाह फैलाने के उद्देश्य से ट्वीट करने वाले की तलाश में पुलिस

आफताब फारुकी

अमेठी। समाज में अमन से दुश्मनी रखने वाले खुराफातियो की कमी नही है। इसका अक्सर आपको अपने आसपास उदहारण देखने को मिल जाता होगा। ऐसे ही एक अमन में खलल डालने वाले युवक द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट कर अमेठी जनपद के एक ग्राम में पाकिस्तानी झंडा लगा होने की अफवाह फैला दी। सुचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी विवेक कुमार तत्काल अपने दल बल के साथ पहुचे। मौके पर ट्वीट किये हुवे झंडे को पाया जो मज़हबी झंडा था। क्षेत्र में इसको लेकर अफरा तफरी का माहोल कायम हो गया था।

हुआ कुछ इस प्रकार की अपनी प्रोफाइल के अनुसार खुद को संगठन कावारिया सेना का अमेठी जिला मंत्री बताने वाले सुभम सिंह नाम के किसी कथित व्यक्ति के द्वारा एक फोटो ट्वीट कर पुलिस को शिकायत किया कि उसके गाँव के रहने वाले लोगो ने पाकिस्तानी झंडा लगाया हुआ है। उसने ट्वीट में लिखा कि “मामला थाना शिवरतनगंज के ग्रामसभा पंडरिया का है, जो हमारे ग्रामसभा में पाकिस्तानी झंडा फहराया गया है। लालमुमहम्मद पुत्र सिराज अहमद जो की मेरे गांव के है, महोदय आपसे निवेदन है कि इसपे तुरंत कार्रवाई की जाए।“ इस ट्वीट में जिस झंडे की फोटो डाली गई थी वह देखने से ही इस्लामिक झंडा नज़र आ रहा था।

ट्वीट आने के बाद अमेठी पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन फानन में इस्पेक्टर शिवरतनगंज विवेक कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचे और मामले की जाँच किया तो मालूम हुआ कि झंडा मज़हबी है न कि पाकिस्तान का। पूरी विवेचना के उपरांत पुलिस अब इस झूठी अफवाह फैला कर हडकंप मचाने वाले ट्वीटर यूज़र्स की पहचान और तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने हमसे फोन पर बात करते हुवे बताया कि ऐसे अफवाह फ़ैलाने वालो पर कार्यवाही होगी। शिनाख्त हेतु साइबर सेल की मदद लिया जा रहा है। मज़हबी झंडे को पाकिस्तानी झंडा बता कर सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाना मकसद पहली नज़र में समझ में आ रहा है। हम ऐसे लोगो पर पैनी नज़र रखे है और कड़ी कार्यवाही करेगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *